Throat Cancer में कान में दर्द क्यों होता है, Symptoms चौंका देंगे | Boldsky

  • 3 years ago
Changes in voice, headaches, sore throat or a cough may be symptoms of throat cancer. Other head and neck cancer symptoms include pain or ringing in the ears. Common symptoms of head and neck cancer tumors include: A lump in the nose, neck or throat, with or without pain.

गले का कैंसर कई अंगों को प्रभावित करता है ज‍िनमें से एक है कान। कान में लगातार दो हफ्तों से ज्‍यादा समय से दर्द हो रहा है तो तुरंत डॉक्‍टर को द‍िखाएं ये गले में कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। अगर आपके कान में खाते समय लगातार दर्द बना हुआ है तो ये गले में ट्यूमर या कैंसर के लक्षण हैं इसे नजरअंदाज न करें। ये लक्षण गंभीर तब होते हैं जब गुटकने में परेशानी होने लगे या गर्दन में गांठ महसूस हो। गले में मौजूद कैंसर मुंह, जीभ, गर्दन, स्‍क‍िन आद‍ि पर भी असर डालता है ।

#EarPainThroatCancer

Recommended