Dementia का जानलेवा खतरा तीन गुना बढ़ेगा, चौंकाने वाली वजह आई सामने | Boldsky

  • 3 years ago
Dementia is a disease that affects your memory. Dementia means forgetfulness. Constantly forgetting things can make you suffer from a serious problem. If we talk about statistics, then the figures of memory loss are increasing all over the world. Researchers say that by 2050, the number of dementia patients worldwide could increase three-fold. This research has been done by scientists from the University of Washington. He estimates that by 2050, the number of dementia patients worldwide will increase three-fold, which is expected to increase the number of such patients to more than 150 million. Researchers understood the risk factor of dementia in research. Risk factors included smoking and body mass index (BMI). Research conducted in Risk Factors showed that the risk of death from Alzheimer's disease has increased and it has gone up to 38 percent. Let us tell you that this new research was presented at the Alzheimer's Association International Conference.

डिमेंशिया (Dementia) एक ऐसी बीमारी जिससे आपकी याददास्त प्रभावित होती है। डिमेंशिया यानि की भूलने की बीमारी। लगातार चीजों को भूलने से आप गंभीर समस्या से ग्रसित हो सकते हैं। अगर बात आंकड़ों की करें तो दुनिया भर में याददास्त कम होने के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। शोधकर्ताओं का कहना है कि 2050 तक दुनियाभर में डिमेंशिया के मरीजों की संख्या तीन गुना बढ़ सकती है। यह शोध वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने किया है। उनका अनुमान है कि 2050 तक दुनियाभर में डिमेंशिया के मरीज तीन गुना बढ़ जाएंगे, जिससे ऐसे मरीजों की संख्या बढ़कर 15 करोड़ से अधिक होने की संभावना है। शोधकर्ताओं ने शोध में डिमेंशिया के रिस्क फैक्टर को समझा। रिस्क फैक्टर में स्मोकिंग और बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) को शामिल किया गया। रिस्क फैक्टर में किए गए शोध से पता चला कि सोचने-समझने की क्षमता घटाने वाली बीमारी यानि कि अल्जाइमर से होने वाली मौतों का खतरा बढ़ा है और यह 38 फीसदी तक हो गया है। बता दें कि इस नई रिसर्च को अल्जाइमर एसोसिएशन इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस (Alzheimer's Association International Conference) में पेश किया गया।

#Dementia

Recommended