Kerala में Government Job वाले पुरुषों को देना होगा 'No Dowry' का हलफनामा | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Men with Government Jobs in Kerala will have to give 'No Dowry' affidavit

Kerala सरकार ने Dowry प्रथा के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने एक सर्कुलर जारी कर राज्‍य में दहेज निषेध अधिनियम, 1961 का सख्ती से पालन कराने का निर्देश जारी किया है. इस सकुर्लर के मुताबिक Government Jobs करने वाले पुरुषों को निर्देश दिया गया है कि वो शादी के एक महीने के अंदर अपने संबंधित विभाग के प्रमुखों को एफेडेविट दें कि उन्‍होंने शादी में किसी भी तरह का कोई Dowry नहीं लिया है.

#Kerala #GovernmenJob #Dowry