बासी खाने से 'लीवर डैमेज' का खतरा, चौंका देगी वजह | Boldsky

Boldsky

by Boldsky

111 views
दुनियाभर में 28 जुलाई को वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे मनाया जाता है. हेपेटाइटिस लीवर से जुड़ी सबसे गंभीर बीमारियों में से एक है. इस बीमारी के चलते लीवर के टिशू में इंफ्लमेशन होने लगता है और इलाज नहीं होने पर आगे चलकर लीवर कैंसर जैसी गंभीर बामारियों का रुप ले लेती है,दुनिया भर में लाखों लोग हर साल हेपेटाइटिस का शिकार होते हैं और इसीलिए इस खतरनाक बीमारी के बारे में अवेयरनेस फैलाने के लिए हर साल वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे मनाया जाता है. हेपेटाइटिस एक ऐसी बीमारी है जो इंसान के लिवर को डैमेज कर देती है. लिवर शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर कर उसे डिटॉक्सीफाई करने का काम करता है.

#HepatitisDay2021 #LiverDamage