Mamata Banerjee का Delhi दौरा, 2024 के रोडमैप को लेकर होगी चर्चा ! | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The year 2024 may be three years from today but for the Opposition camp, which is raring to halt the BJP juggernaut in the country, the time for action is now. As the saffron party spreads its tentacles, aided by a weak opposition, the onus for bringing together the parties seems to be on West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee who will be in Delhi on the evening of July 26.
Watch video,

2024 में अगला Lok Sabha Election होना है और अगर इस बार भी बीजेपी जीतती है तो जीत की हैट्रिक हो जाएगी. पश्चिम बंगाल में Mamata Banerjee की जीत के बाद विपक्ष के भी ताकत थोड़ी से बढ़ गई है. क्योंकि इस चुनाव से विपक्ष के PM Modi के खिलाफ चेहरा मिल गया है. हालांकि इस पर राय अभी एकमत नहीं है. लेकिन ममता बनर्जी इस वक्त प्रधानमंत्री के खिलाफ सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं. बता दें कि ममता बनर्जी 26 जुलाई की शाम को दिल्ली पहुंचने वाली हैं. देखिए वीडियो

#MamataBanerjee #Delhi #PMModi

Recommended