घरवालों की जान बचाने के लिए कोबरा सांप के रास्ते में आई पालतू बिल्ली | Cat vs Cobra

  • 3 years ago
भुवनेश्वर में एक पालतू बिल्ली (Pet Cat) ने अपने घर के सदस्यों को बचाने के लिए द्वार पर कोबरा सांप (Cobra Snake) को आधे घंटे तक रोके रखा। इस दौरान, बिल्ली टस से मस नहीं हुई और वहीं कोबरा सांप की हिम्मत नहीं हुई कि वो अंदर प्रवेश कर सके।