Petrol-Diesel पर उत्पाद शुल्क के जरिये सरकार ने वसूले 3.35 लाख करोड़ रुपये | वनइंडिया हिंदी

3 years ago
The prices of petrol and diesel have been increasing continuously for a long time, although there has been no change in the prices for the last four days. Prior to that, the price of both petrol and diesel had increased. Petrol remained at Rs 101.84 per liter and diesel at Rs 89.87 per liter at the Indian Oil (IOC) pump in Delhi market on Wednesday. Let us tell you that recently the Modi government had said that last financial year The revenue collection through excise duty levied by the Center on petrol and diesel increased by 88 percent to Rs 3.35 lakh crore in 2014.

पिछले काफी समय से Petrol Diesel की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है, हालांकि पिछले चार दिनों से कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है.उससे पहले, पेट्रोल और डीजल, दोनों की कीमत बढ़ी थी। दिल्ली के बाजार में बुधवार को IOCL Punp पर पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।वहीं आपको बता दें कि हाल ही में Modi government ने कहा था कि पिछले वित्त वर्ष में पेट्रोल-डीजल पर केंद्र की ओर से लगाए जाने वाले उत्पाद शुल्क के जरिए राजस्व का संग्रह 88 प्रतिशत बढ़कर 3.35 लाख करोड़ रुपये हो गया।

#PetrolDiesel #IOCL

Recommended