Brendan Taylor bizarre hit-wicket dismissal against Bangladesh in 2nd ODI | Oneindia Sports

  • 3 years ago
Zimbabwe skipper Brendan Taylor was given out after a bizarre dismissal against Bangladesh and the video went viral on social media, with many asking whether that was a legitimate decision.The moment arrived in the 25th over of the first innings when the right-hander attempted to play an upper cut off Shoriful Islam but missed the shot. The wicketkeeper collected the ball and Taylor began to walk to the side of the pitch to prepare for the next delivery.

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे के कप्तान ब्रेंडन टेलर 57 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हुए, जिस तरीके के टेलर जिस तरह से आउट हुए उसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है, हुआ ये कि जब टेलर 46 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तभी बांग्लादेश के गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम ने बाउंसर गेंद फेंकी जिसे बल्लेबाज ने खेलने की कोशिश नहीं की और बैठकर गेंद को विकेटकीपर के पास जाने दिया. लेकिन जैसे ही टेलर बैठने के बाद अपने क्रीज पर खड़े हुए वैसे ही उनका बल्ला स्टंप पर जा लगा, टेलर का बल्ला स्टंप पर लगा वैसे ही स्टंप पर लगी बेल्स गिर गई. जिसके बाद अंपायर ने उन्हें तुरंत आउट दे दिया, लेकिन टेलर के आउट होने के बाद फैन्स अंपायर के फैसले पर सवाल खड़े कर दिए हैं, सोशल मीडिया पर आउट होने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

#BrendanTaylor #Hit-wicket #BANvsZIM

Recommended