DHAWAN के निशाने पर GANGULY| LANKA में बजेगा डंका

  • 3 years ago
शिखर धवन जब श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में मैदान पर उतरेंगे तब उनके निशाने पर कई रिकॉर्ड होंगे और वो सौरव गांगुली के भी एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। धवन के वनडे में 5977 रन हैं और वो 6000 रन पूरे करने से सिर्फ 23 रन दूर हैं।