Sambhal संभल में बिजली के तार की चपेट में आकर किसान की जिंदा जलकर हुई मौत,

  • 3 years ago
जनपद सम्भल के नखासा थाना इलाके में खेत से घर लौट रहा किसान रास्ते में टूटे पड़े हाईटेंशन बिजली लाइन के तार की चपेट में आया तो करेंट से उसके शरीर में आग लग गई। किसान की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया।

बताया जाता है कि
थाना क्षेत्र के गांव पीपली रहमापुर निवासी 55 वर्षीय किसान कासम मंगलवार को खेत पर धान की रोपाई के लिए पौध उखाड़कर वापस लौट रहा था किसान को करेंट से जिंदा जलते देख आसपास खेतों पर काम कर रहे किसान दौड़कर मौके पर पहुंच गए और बिजलीघर फोन कर बिजली सप्लाई बाधित कराई। किसान की मौत के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी पाकर थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह, बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता विजय यादव और नायब तहसीलदार भारत प्रताप सिंह मौके पर पहुंच गए।पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

कई बार तार जोड़ने के लिए शिकायत की लेकिन लाईनमैन तार जोड़ने नहीं पहुंचा। लाईनमैन पर तार जोड़ने के बदले रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया।
लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी लगातार शिकायतों के बाद भी बिजली के जर्जर तारों को नहीं बदलवा रहे हैं। इसी कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं।

बाईट ग्राम प्रधान

बाईट ग्रामीण
#Sambhal_News #Sambhal_Electricity_Kisaan_Died