Uttar Pradesh : मेरठ में NIA की छापेमारी, 2 युवकों को हिरासत में लिया

  • 3 years ago
NIA In Meerut एनआइए की छापेमारी से अवैध हथियारों की सप्लाई करने वालों में दहशत है। कुछ भूमिगत हो गए हैं तो कुछ शहर छोड़कर चले गए है, लेकिन एनआइए हथियारों के सौदागरों की गिरफ्तारी के लिए मेरठ में डेरा डाले हुए और उनका केएलएफ (खालिस्तानी लिबरेशन फोर्स) से कनेक्शन तलाश रही है।
#sleepercell #Uttarpradesh #Pakistan #NIA #AlQaeda