Co-operation Ministry: Sharad Pawar बोले- सहकारी आंदोलन नहीं होगा प्रभावित | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago

Recently there has been a major reshuffle in the Union Cabinet, along with this a new Ministry of Cooperation (Co-operation) was formed, which has been commanded by Home Minister Amit Shah, the work of the Ministry of Cooperation had not even started yet that the opposition The parties have called it against federalism considering it as a matter of the states. On Sunday, NCP chief Sharad Pawar said that laws related to the cooperative sector have been framed in the Maharashtra Legislative Assembly. The Center has no right to interfere in the laws framed by the Maharashtra Legislative Assembly.

केंद्रीय कैबिनेट में हाल ही में बड़ा फेरबदल हुआ है, इसके साथ ही एक नया को-ऑपेशन (सहकारिता) मंत्रालय का गठन किया गया जिसकी कमान गृह मंत्री अमित शाह को दी गई है, अभी सहकारिता मंत्रालय का कामकाज शुरु भी नहीं हुआ था कि विपक्षी दलों ने इसे राज्यों का मामला मानते हुए संघवाद के खिलाफ बताया है। रविवार को ncp प्रमुख शरद पवार ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र से संबंधित कानून महाराष्ट्र विधानसभा में बनाए गए हैं। केंद्र को महाराष्ट्र विधानसभा द्वारा तैयार किए गए कानूनों में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है।

#SharadPawar #ModiCabinet