Bihar में खत्म हुआ कानून का राज | Supreme Court की Nitish सरकार पर कठोर टिप्पणी | bihar news #DBLIVE

  • 3 years ago
बिहार में एनडीए की सरकार है. नीतीश कुमार सीएम हैं . जेडीयू दावा करता है कि राज्य में सुशासन की सरकार हैं. लेकिन सुशासन बाबू के दावे की पोल सुप्रीम कोर्ट ने खोल दी है. कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान टिप्पणी की कि लगता है बिहार में पूरी तरह से पुलिस का राज है. यानी बिहार में कानून का राज नहीं है. पुलिस जो चाहे वो करेगी कानून वो ही जो पुलिस कहेगी. तो आखिर पुलिस पर इतनी सख्त टिप्पणी क्यों की सुप्रीम कोर्ट ने देखिए ये रिपोर्ट..

Recommended