Pakistani pacer Wahab Riaz will be able to play in The Hundred this year or not | Oneindia Sports

  • 3 years ago
Earlier there were reports that he had reached England to participate in 'The Hundred' tournament but Riaz did not have a work visa to play in this tournament and that is why he was recently sent back to Pakistan from UK. Because of this, Pakistan had to bear the embarrassment. Now the biggest question is whether Pakistan's experienced left-arm fast bowler Wahab Riaz will be able to go to England again to participate in the 'The Hundred' tournament for the first time, he will be able to get information only next week, 'The Hundred' ' Trent Rockets included him in their team in the tournament.

पहले खबरें आई थी की उन्हे 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए इंग्लैंड पहुंचे थे लेकिन रियाज के पास इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए वर्क वीजा नहीं था और इसी वजह से उन्हें हाल ही में यूके से वापस पाकिस्तान भेज दिया गया। इसकी वजह से पाकिस्तान को शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी। अब सबसे बड़ा सवाल यही है की पाकिस्तान के बाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज वहाब रियाज पहली बार हो रहे 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए दोबारा इंग्लैंड जा पाएंगे या नहीं, इसकी जानकारी उन्हें अगले हफ्ते ही मिल पाएगी, 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में ट्रेंट रॉकेट्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था

#England #PAKvsENG #WahabRiaz

Recommended