Airborne Corona Virus का क्या इस Device से चलेगा पता, CSIR का दावा | Boldsky

  • 3 years ago
कई स्टडी में दावा किया गया है कि हवा के जरिए भी कोरोना आपको संक्रमित कर सकता है, ऐसे में बंद कमरे में भी किसी दूसरे शख्स की मौजूदगी में मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी जाती है. इन सबके बीच अब CSIR ने एक ऐसी डिवाइस की खोज की है जो हवा में भी कोरोना की जांच कर सकती है. बंद कमरे में कोरोना है या नहीं इसकी जांच करने में ये डिवाइस काम आएगी. CSIR की नेशनल एयरोस्पेस लैबोरेटरी ने इस डिवाइस को विकसित किया है. नेशनल एयरोस्पेस लैबोरेटरी बैंगलोर के डायरेक्टर जितेंद्र जे जाधव के मुताबिक कमरे या हॉल में मौजूद सभी सदस्यों से खुद को क्वारंटी करने का मैसेज भी भेजा जाता है. इस डिवाइस का नाम “पैन सीएसआईआर एयर सैम्पलर” रखा गया है. इस डिवाइस को किसी भी कमरे या हॉल में रखा जा सकता है. कमरे की हवा को ये अपनी तरफ खींचता है. अगर वायरस हवा में होगा तो वो इस डिवाइस में पहुंच जाएगा. इसे दिन में कुछ देर कमरे में रखने के बाद डिवाइस के मेम्ब्रेन का आरटी-पीसीआर टेस्ट करना होगा. अगर ये पॉजिटिव पाया जाता है तो हॉल में मौजूद सदस्यों को एक मैसेज भेजा जाता है कि आप संक्रमित जगह पर थे.

Many studies have claimed that corona can infect you even through the air, in such a situation it is advisable to wear a mask and social distancing in the presence of another person even in a closed room. In the midst of all this, now CSIR has discovered a device that can test the corona even in the air. This device will be useful in checking whether there is corona in a closed room. CSIR's National Aerospace Laboratory has developed this device. According to Jitendra J Jadhav, director of the National Aerospace Laboratory, Bangalore, a message is also sent to all the members present in the room or hall to quarantine themselves. The name of this device has been named “PAN CSIR Air Sampler”. This device can be placed in any room or hall. It pulls the air of the room towards itself. If the virus is in the air then it will reach this device. After keeping it in the room for some time a day, RT-PCR test of the membrane of the device will have to be done. If it is found positive, then a message is sent to the members present in the hall that you were at the infected place.

#AirborneCoronaVirus