Ranbankure: जानिए Drone Attack से बचने के क्या-क्या हैं तरीके ? | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago


The drone attack on the Air Force station in Jammu on Sunday is a paradigm shift in the way terror is being waged in India. The fear in the Indian defence and security establishment is that this is not just a one-off incident but a signal of what lies ahead.India's drone counter attack decoded. How to counter drone attack? Know what are the ways

Jammu Air Force Station के पास Drone Attack और फिर मिलिट्री स्टेशन और जम्मू इंचरनेशनल बॉर्डर पर ड्रोन देखे जाने के बाद सेना पूरी तरह से अलर्ट हो गई है. और अब इस ड्रोन के खतरे निपटने की तैयारी शुरु कर दी है. क्योंकि कम ऊंचाई पर उड़ने और बिना आवाज के उड़ान भरने वाले ड्रोन्स का पता लगाना मुश्किल होता है. ये रडार की भी पड़त में नहीं आते. ऐसे में आइए जानते हैं क्यों Anti Drone सिस्टम जरूरी है और इसके क्या मायने हैं. जानिए इन ड्रोन से बचने के क्या-क्या तरीके हैं. देखिए वीडियो

#Ranbankure #DroneAttack

Recommended