मायावती के एक और नेता ने छोड़ी पार्टी II सपा की सहयोगी पार्टी का दामन थामा !

  • 3 years ago
गाजियाबाद में मायावती को लगा बड़ा झटका !
RLD ने दिया मायावती को तगड़ा झटका !
विधानसभा चुनाव से पहले मायावती हुईं कमजोर !
पूर्व विधायक ने बहनजी को कहा बाय-बाय !
मजबूत होने की जगह कमजोर हो रहीं बहनजी !
RLD में शामिल होते ही पूर्व विधायक ने साधा निशाना !
मायावती पर लगाए पूर्व विधायक ने कई संगीन आरोप !

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले बीएसपी में पलायम का पतझड़ लगातार जारी है…कमजोर तो कमजोर कद्दावर नेता भी इस पलायम के पतझड़ में पार्टी की साखों को छोड़ रहे हैं और अपने लिए मजबूत ठिकाना ढूढ रहे हैं…मायावती को छोड़कर कद्दावर नेता जहां सपा कि तरफ जा रहे हैं तो वहीं अब एक पूर्व विधायक ने बीएसपी को छोड़कर RLD का दामन थाम लिया…और पूर्व विधायक के पार्टी से अलग होते ही गाजियाबाद में बीएसपी की कमजोरी का एहसास होने लगा…वैसे तो मायावती पूरे प्रदेश में अकेले दम पर चुनाव लड़ने और सरकार बनाने का दावा कर रही है लेकिन हकीकत देखी जाए तो हालात ऐसे ही कि बीएशपी की लीडरशिप भटकी हुई दिख रही है और तमाम नेता पार्टी को छोड़ रहे हैं लेकिन मायावती कुछ नहीं कर पा रही है…गाजियाबाद की मोदीनगर सीट से २००७ में विधायक बने राजपाल चौधरी ने पार्टी से किनारा कर लिया और RLD के साथ सियासी भविष्य को संवारने का प्लान बनाया है…

Recommended