Anti-Corruption Bureau's campaign against corrupt officials is going on in Rajasthan. Simultaneous action is being taken at 14 locations of three officers in Jaipur, Jodhpur and Chittorgarh. In the search operation conducted by the Anti-Corruption Bureau in the disproportionate case, assets worth Rs 4 crore have been disclosed with Sursagar Police Station Officer of Jodhpur, Pradeep Sharma. This is 333 per cent more than his legitimate assets.
राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो की भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मुहिम जारी है. जयपुर, जोधपुर और चित्तौड़गढ़ में तीन अफ़सरों के 14 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की जा रही है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से आय से अधिक मामले में किये गये सर्च ऑपरेशन में जोधपुर के सूरसागर थानाधिकारी प्रदीप शर्मा के पास 4 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ है. यह उनकी वैध संपत्ति से 333 फीसदी ज्यादा है.
#Rajasthan #ACB #Raid
राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो की भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मुहिम जारी है. जयपुर, जोधपुर और चित्तौड़गढ़ में तीन अफ़सरों के 14 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की जा रही है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से आय से अधिक मामले में किये गये सर्च ऑपरेशन में जोधपुर के सूरसागर थानाधिकारी प्रदीप शर्मा के पास 4 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ है. यह उनकी वैध संपत्ति से 333 फीसदी ज्यादा है.
#Rajasthan #ACB #Raid
Category
🗞
News