गिरगिट ने 2 मिनट में 7 बार बदला रंग, Video देख अपनी आंखों पर नहीं होगा यकीन

  • 3 years ago
बेंगलुरु, 1 जुलाई। पृथ्वी पर प्रकृति के बीच एक-एक से नायाब जीव पाए जाते हैं, हर किसी की अपनी एक अलग खासियत और पहचान होती है। भोजन चक्र में अपनी भूमिका निभाने के लिए इनमें से कई लाजवाब शिकारी होते हैं, गिरगिट उन्हीं में से एक है। गिरगिट को लेकर देश में कई मुहावरे हैं, आम तौर पर इंसान जब अपनी बात से पलट जाता है तो उसे गिरगिट की उपाधि दे दी जाती है। इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि गिरगिट अपना रंग बदलने में माहिर होते हैं।

Recommended