सिर्फ पुरूषों को होती है ये बीमारी, हो जाएं सावधान | Boldsky

  • 3 years ago
On hearing the name of cancer, a fear settles in everyone's mind. Cancer starts in any tissue or organ-of the body, which gradually starts affecting the whole body. Cancer is the second leading cause of death worldwide. Women are most affected by cancers like breast cancer, thyroid cancer, cervical cancer. At the same time, men are most affected by cancer of the lung, prostate, stomach and liver. Apart from this, there are some such cancers, due to which only men are affected. Today in this article we are going to tell you about three such cancers, which affect only men.

कैंसर का नाम सुनते ही सबके मन में एक डर बैठ जाता है। कैंसर शरीर के किसी भी ऊतक या अंग से शुरू होता है, जो धीरे-धीरे पूरे शरीर को प्रभावित करने लगता है। पूरी दुनिया में मौत का दूसरा मुख्य कारण कैंसर है। ब्रेस्ट कैंसर, थायराइड कैंसर, सर्वाइकल कैंसर जैसे कैंसर से महिलाएं सबसे ज्यादा प्रभावित होती हैं। वहीं, फेफड़ों, प्रोस्टेट, पेट और लिवर के कैंसर से पुरुष सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। इसके अलावा कुछ ऐसे कैंसर हैं, जिससे सिर्फ पुरुष ही प्रभावित होते हैं। आज हम आपको इस लेख में ऐसे ही तीन कैंसर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे सिर्फ पुरुष ही प्रभावित होते हैं।

#Cancer