Sonu Khan : पांच मिनट में साफा-पगड़ी बांधती है बीकानेर की सोनू खान, विरासत को बढ़ा रही आगे

  • 3 years ago
बीकानेर, 29 जून। राजस्थान अपनी कला व संस्कृति के नाम से भी जाना जाता है। यहां के कलाकार अपनी कला से हर किसी मन मोह लेते हैं। इसी तरह से बीकानेर निवासी 21 वर्षीय कालकार सोनू खान ने कमाल कर दिखाया है। एमए की पढ़ाई कर रही मुस्लिम समुदाय की यह बेटी महज पांच मिनट में किसी भी सिर पर बीकानेरी, गंगाशाही व जाेधपुरी साफा या पगड़ी बांध देती है।

Recommended