Ranbankure: Jammu का Air Force Station वायुसेना के लिए कितना महत्वपूर्ण? | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Two explosions rocked the high security technical area of Indian Air Force (IAF) Station Jammu on the intervening night of June 26-27. According to sources, it is suspected that low-flying drones were used to drop two improvised explosive devices (IED). This is probably the first drone attack on any defence establishment in the country. An IAF patrol team saw the ammunition being dropped, sources said. Watch video,

आज Ranbankure में बात करेंगे. जम्मू के Air Force Station की. क्योंकि यहां आज ही दो धमाके हुए हैं ये धमाके एयरफोर्स स्टेशन के टेक्निकल एरिया में हुए. एक धमाके के कारण एक इमारत की छत को नुकसान पहुंचा. दूसरा धमाका खुली जगह पर हुआ जिसकी वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक ये धमाका Drone के जरिए किया गया. आज रणबांकुरे में सवाल ये कि अगर ये धमाका एयरफोर्स स्टेशन पर होता तो क्या होता.. और जम्मू का ये एयरफोर्स स्टेशन भारतीय वायुसेना के लिए कितना महत्वपूर्ण हैं.

#Ranbankure #Jammu #AirForceStation