Diabetes के कारण Kidney हो सकती है बुरी तरह खराब । इन लक्षणों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज

  • 3 years ago
Diabetes means diabetes is a common, but very serious disease, due to which crores of people are battling around the world. Diabetes causes severe damage to the heart, blood vessels, eyes, kidneys and nerves over time. Its patients are more prone to kidney disease. In fact, persistently high sugar in diabetes causes a lot of damage to the small blood vessels of the kidney. This damage gradually progresses towards kidney failure. This increases the risk of death. Experts say that if the effect on the kidneys of patients due to diabetes is treated early, then kidney damage can be prevented.

डायबिटीज यानी मधुमेह वैसे तो एक आम, लेकिन बहुत ही गंभीर बीमारी है, जिससे दुनियाभर में करोड़ों लोग जूझ रहे हैं। मधुमेह समय के साथ हृदय, रक्त वाहिकाओं, आंखों, गुर्दे और तंत्रिकाओं को गंभीर नुकसान पहुंचाता है। इसके मरीजों में किडनी डिजीज होने की संभावना अधिक होती है। दरअसल, डायबिटीज में लगातार उच्च शर्करा से किडनी की छोटी रक्त वाहिकाओं को काफी नुकसान होता है। ये नुकसान धीरे-धीरे किडनी खराब करने की दिशा में अग्रसर हो जाता है। इससे मौत का खतरा बढ़ जाता है। विशेषज्ञ कहते हैं कि डायाबिटीज के कारण अगर मरीजों की किडनी पर हुए असर का जरूरी उपचार जल्दी करा लिया जाए, तो किडनी को खराब होने से रोका जा सकता है।

#Kidney #Diabetes

Recommended