Eng vs SL, 2nd T20I: Sam Curran shows his Football Skills to Run-out Gunathilaka | Oneindia Sports

  • 3 years ago
Sam Curran shows off his football skills to run-out Danushka.During the second T20I of the ongoing Sri Lanka’s tour of England in Cardiff, England all-rounder Sam Curran put on display impact-generating football skills which led to the dismissal of Sri Lanka opening batsman Danushka Gunathilaka

कॉर्डिफ में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में मेजबानों ने श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया, मैच में इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी सैम कुरेन गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया, पहले गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 1 विकेट निकाला और एक रन आउट भी किया, मैच के दौरान Sam Curran जिस अंदाज में गुणाथिलिका को रन आउट किया वो चर्चा का विषय बन गया, ऑलरराउंडर Sam Curran ने फुटबॉलर के अंदाज गेंद को किक किया और गेंद सीधे जाकर स्पंट्स पर लग गई, Sam Curran का ये 'किक रन आउट' सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है

#EngvsSL #2ndT20I #SamCurran

Recommended