Corona काल में Mask पहनने से बढ़ा Social Anxiety का खतरा !। इस वजह से बढ़ी परेशानी । Boldsky

  • 3 years ago
To protect against corona infection, health experts around the world are emphasizing on strictly following the preventive measures. The preventive measures include wearing masks properly, maintaining hand hygiene and following the rules of social distancing. In this too, experts are emphasizing more on wearing masks. However, in a recent study on wearing masks, scientists have also asked people to be aware of some problems caused by it. In a recent study, scientists have told that the habit of wearing a mask continuously can cause social anxiety and other mental health problems in people.

कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए दुनियाभर के स्वास्थ्य विशेषज्ञ बचाव के उपायों को सख्ती से पालन करने पर जोर दे रहे हैं। बचाव के उपायों में अच्छे से मास्क पहनना, हाथों की स्वच्छता बनाए रखना और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना शामिल है। इसमें भी विशेषज्ञ मास्क पहनने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। हालांकि मास्क पहनने को लेकर हुए हालिया अध्ययन में वैज्ञानिकों ने इससे जनित कुछ समस्याओं के बारे में भी लोगों को सचेत रहने को कहा है। हालिया अध्ययन में वैज्ञानिकों ने बताया है कि लगातार मास्क पहने रहने की आदत लोगों में सोशल एंग्जाइटी यानी घबराट-चिंता और अन्य मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकती है।

#Coronavirus #Covid-19