महाराष्ट्र में 21 लोगों में मिला Corona Delta Plus Variant, रखी जा रही है नजर: राजेश टोपे

  • 3 years ago
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Health Minister Rajesh Tope) ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में कोरोना का डेल्टा प्ल्स वैरियंट के केस सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में पाए गए डेल्टा प्लस वैरिएंट के 21 मामलों में से 9 रत्नागिरी से, 7 जलगांव से, 2 मुंबई से और एक-एक मामले पालघर, ठाणे और सिंधुदुर्ग से हैं।

#Covidd19India #CovidDeltaPlusVariant #CoronaNewVariant