पीलिया/जॉन्डिस क्या है, क्यों होता है, कैसे पहचानें?| Is Jaundice Really a Disease - Dr Bipin Vibhute

  • 3 years ago
पीलिया (Jaundice) एक बीमारी नहीं है बल्कि ये एक बीमारी का लक्षण है, जो रक्त में बिलीरुबिन के बनने से होती है। बिलीरुबिन(Bilirubin) एक पीला वर्णक या पिग्मेंट है जो लाल रक्त कोशिकाओं के टूटने के दौरान बनता है। आज इस वीडियो मे डॉ बिपिन विभूते jaundice यानी की पीलिया से जुडी सारी जानकारी दे रहे हैं.

Recommended