• 4 years ago
ऑनलाइन खाने-पीने की चीजें उपलब्ध कराने वाली कंपनी जोमाटो आने वाले समय में अब आपके घर ड्रोन से खाना पहुंचाएगी. कंपनी ने टेकईगल इनोवेशंस को खरीदने की घोषणा की है. इस स्टार्टअप को खरीदने से जोमाटो ड्रोन से घर पहुंचाने की अपनी योजना को अंजाम दे सकेगी. टेकईगल इनोवेशंस लखनऊ की एक स्टार्टअप कंपनी है. हालांकि कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि उसने यह सौदा कितने में किया है.

Category

🥇
Sports

Recommended