Steve Smith overtakes Kane Williamson to become no. 1 Test batsman| Oneindia Sports

  • 3 years ago



India captain Virat Kohli jumped to the No. 4 spot while Australia batsman Steve Smith reclaimed the No.1 position in the ICC Test rankings for batsmen for the first time since the Boxing Day Tests last year. Smith takes over from New Zealand captain Kane Williamson, who is set to lead his team in the ICC World Test Championship Final against India at the Hampshire Bowl in Southampton from Friday.


ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी हुई है. Steve Smith एक बार फिर दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं. Kane Williamson दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं. Kane Williamson को अंकों का नुक्सान हुआ है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरिज में Kane Williamson ने एक ही टेस्ट मैच खेला. और प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा. पचासा तक नहीं लगा सके. और इसी वजह से Kane Williamson को अंकों का नुक्सान हुआ है. Kane Williamsonके इस समय 886 रेटिंग पॉइंट है. और दूसरे स्थान पर काबिज है. ऐसे में दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज Steve Smith बन गए हैं. Steve Smith के 891 रेटिंग पॉइंट है.

#KaneWilliamson #SteveSmith #TestRanking

Recommended