दिल्ली में पुरानी पेट्रोल और डीजल गाड़ी चलाने पर देना होगा 10 हजार रुपए जुर्माना

  • 3 years ago
नई दिल्ली, जून 16। देश की राजधानी दिल्ली में अब डीजल की 10 साल से अधिक पुरानी गाड़ी और पेट्रोल की 15 साल से अधिक पुरानी गाड़ी को चलाना बहुत महंगा साबित हो सकता है। दरअसल, दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने ये घोषणा की है कि 10 साल से अधिक पुराने डीजल वाहन और 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल वाहन अगर सड़क पर चलते हुए पाए गए तो 10 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा। इसके अलावा गाड़ी को जब्त भी कर लिया जाएगा। ये फैसला राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की भारी समस्या को देखते हुए लिया गया है।