Coronavirus India Update: कोरोना की दूसरी लहर में 724 डॉक्टरों की मौत- IMA | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
देश भर में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। यही कारण है कि डॉक्टर हर दिन कोविड संक्रमित मरीजों की जान बचाते हुए अपनी जान गंवा रहे हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के मुताबिक भारत में कोरोना की दूसरी लहर में 719 डॉक्टरों की मौत हुई। डॉक्टरों की सर्वाधिक मौत के मामले में बिहार (111) पहले नंबर जबकि 109 डॉक्टरों की मौत से दिल्ली) दूसरे नंबर पर है।

The second wave of corona virus epidemic across the country is not over yet. This is the reason why doctors are losing their lives every day while saving the lives of Kovid infected patients. According to the Indian Medical Association (IMA), 719 doctors died in the second wave of corona in India. In the case of maximum deaths of doctors, Bihar (111) is at number one while Delhi is at number two with the death of 109 doctors.

#Coronavirus #IMA

Recommended