Ollie Robinson will miss next week's second Test against New Zealand at Edgbaston after being suspended from all international cricket pending an investigation into racist and sexist Twitter messages, the England and Wales Cricket Board announced Sunday. Sussex quick Robinson made an impressive on-field England debut in the drawn first Test at Lord's concluded Sunday.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज Ollie Robinson पर बैन लग गया है. और सोचिये, 9 साल पुराने ट्वीट को लेकर अब England Cricket Board ने तत्काल प्रभाव से Ollie Robinson पर बैन लगाया है. फिलहाल, Ollie Robinson कोई भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल नहीं पाएंगे. जब तक कि England Cricket Board की तरफ से उनपर लगे बैन को हटाया नहीं जाता. हाल ही में इस युवा तेज गेंदबाज Ollie Robinson ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. और अपने पहले मैच में ही लाजवाब प्रदर्शन किया. Ollie Robinson ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सात विकेट हासिल किये. और बल्ले से भी पहली पारी में 42 रनों का योगदान दिया था.
#OllieRobinson #England #ENGvsNZ
Category
🥇
Sports