इरफ़ान की फिल्में ही उनकी ऑडियंस के लिए सबसे बड़ा तोहफ़ा है: नंदिता दास I The Wire

  • 3 years ago
ये बहुत चौंकाने वाली और दुख भरी खबर है. लाहौर से मंटो की बेटी ने भी मुझे अभी फोन किया और जानना चाहा कि क्या ये सच है? तब मैंने इसकी पुष्टि के लिए इंटरनेट पर चेक किया और देखा कि ये सच है. काश ये सच नहीं होती, वो बीते कुछ समय से बीमार थे पर किसी ने नहीं सोचा होगा कि इरफ़ान ऐसे इतनी जल्दी चले जाएंगे। नंदिता दास ने द वायर से इरफ़ान ख़ान की याद करते हुए बात की