Cricketer Azam Khan loses 30kg weight to get Pakistan team call-ups | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज Moin Khan के बेटे को टीम में जगह मिली है. पहली बार Moin Khan के बेटे Azam Khan को पाकिस्तान टीम में चुना गया है. Azam Khan तगड़े बल्लेबाज हैं. विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं. और उनका जलवा Pakistan Super League में लोगों ने खूब देखा भी है. लेकिन, सेलेक्शन न होने की दिक्कत ये थी कि Azam Khan का वजन काफी बढ़ा हुआ था. ठीक से भाग नहीं पाते थे. सिर्फ खड़े खड़े शॉट लगाते थे. बाद में उन्हें नसीहत मिली कि अगर नेशनल टीम में जगह पानी है. तो फिर अपना वजन कम करें. Azam Khan ने वजन कम किया. 30 किलो उन्होंने अपना वजन घटाया. और फैट से एकदम फिट हो गए. इसके बाद Azam Khanको टीम में चुन लिया गया.

Hard-hitting batsman Azam Khan earned his maiden Pakistan call-up on Friday after shedding 30 kilos (66 pounds) to earn his place on the tours of England and West Indies. Khan, 22, has been on the radar of selectors for the last year, but was asked to trim his nearly 130-kilo weight before being considered. Azam, the son of ex-skipper Moin Khan, claims to have lost about 30 kilos in the past 12 months. He has a strike rate of 157 in 36 T20I.

#MoinKhan #AzamKhan #Pakistan