कोरोना वैक्सीन के डर से टंकी के पीछे यूं छिपी बुजुर्ग महिला, बोलीं- हम मर जाई, VIDEO

  • 3 years ago
इटावा, जून 03: "हम टीका नहीं लगवाई, बुखार आ जाई और हम मर जाई"। ये कहना है कि यूपी के इटावा में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला का, जिन्‍हें जिला प्रशासन की टीम कोरोना वैक्‍सीन लगाने पहुंची थी। "अम्मा वैक्सीनेशन करने वाले आए हैं, बाहर आ जाओ" यह सुनते ही बुजुर्ग महिला घर में रखी अनाज की टंकी के पीछे छिप गई। महिला के चेहरे पर वैक्‍सीन को लेकर इस कदर खौफ नजर आ रहा था कि वह हेल्थ वर्कर्स के सामने आने को भी तैयार नहीं थी। महिला को क‍िसी तरह घर से बाहर लाया गया, काफी समझाया गया लेकिन इसके बाद भी नहीं मानी। आखि‍रकार टीम को वहां से लौटना पड़ा, लेकिन हेल्थ वर्कर्स को उम्‍मीद है कि अगली बार महिला को समझाने पर वह मान वैक्‍सीनेशन के तैयार हो जाएंगी।

Recommended