Black Fungus दीवारों की सीलन में भी हो सकती है, इन तरीकों से पाएं छुटकारा | Boldsky

  • 3 years ago
ताऊ ते चक्रवात के कारण हुई बारिश के साथ ही मौसम में नमी बढ़ गई है। गुरुवार को आर्द्रता 90 फीसदी से अधिक तक पहुंच गई। बारिश की वजह से घरों के अंदर नमी आने से सीलन की समस्या पैदा हो गई है। घरों में बढ़ी नमी ब्लैक फंगस के खतरे को भी बढ़ा सकती है। वैसे तो ब्लैक फंगस गर्मी में पैदा होती है, लेकिन बारिश की नमी में यह तेजी से फैलती है। चिकित्सकों के अनुसार मास्क के प्रयोग से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर के प्रयोग तक में इस समय सावधानी बरतने की जरूरत है।

#BlackFungus #WaterProofing