• 4 years ago

Jaydev Unadkat had a phenomenal run in Ranji Trophy season 2019-20. A season that any cricketer would dream to have at least once in his career while playing for the domestic side or India. The 30-year-old pacer took a record-shattering 67 wickets and helped his team win its first Ranji title. Unadkat was hoping to continue his stupendous run of form before the COVID-19 pandemic struck in India and brought cricket to a standstill.


Team India के लिए खेलना, बड़ी बात है. आप करोड़ों में उन 11 में सेलेक्ट होते हैं. जिन्हें खेलने का मौका मिलता है. इसलिए, जब चयन हो और मौका मिले तो गंवाना नहीं चाहिए. कई ऐसे खिलाड़ी आए और चले भी गए. जिन्हें मौका दिया गया. पर उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. इनमें से एक नाम Jaydev Unadkat का भी है. सौराष्ट्र के इस गेंदबाज को खेलने का मौका मिला था. पर अपनी छाप नहीं छोड़ सके. और अब एक पूर्व सेलेक्टर ने कहा है कि चाहे ये गेंदबाज कितना भी बढ़िया क्यों न कर लें. इन्हें फिर से टीम इंडिया में मौका नहीं मिलेगा. इसके पीछे की वजह भी Karsan Ghavri ने बताई है.



#JaydevUnadkat #TeamIndia #KarsanGhavri

Category

🥇
Sports

Recommended