ब्लैक फंगस संक्रमण किसी के संपर्क में आने से नहीं फैलता है- एम्स दिल्ली निदेशक

Prabhasakshi
Prabhasakshi
1 follower
3 years ago
एम्स दिल्ली के निदेशक, डॉ रणदीप गुलेरिया ने पुष्टि की कि फंगल संक्रमण एक संचारी रोग नहीं है और यह भी कहा कि कम प्रतिरक्षा वाले लोग म्यूकोर्मिकोसिस, कैंडिडा और एस्पोरोजेनस संक्रमण से संक्रमित होते हैं। “कम प्रतिरक्षा वाले लोग म्यूकोर्मिकोसिस, कैंडिडा और एस्पोरोजेनस संक्रमण से संक्रमित होते हैं। ये मुख्य रूप से साइनस, नाक, आंखों के आसपास की हड्डी में पाए जाते हैं और मस्तिष्क में प्रवेश कर सकते हैं। कभी-कभी फेफड़ों (फुफ्फुसीय म्यूकोर्मिकोसिस) या जठरांत्र संबंधी मार्ग में पाया जाता है, विभिन्न क्षेत्रों में विकसित होने पर कवक का रंग अलग-अलग देखा जा सकता है। फंगल संक्रमण एक संचारी रोग नहीं है।"

Recommended