जानिए चंद्रग्रहण की 5 रोचक बातें

  • 3 years ago
इस साल 2 बार चंद्रग्रहण होने वाले हैं। पहला ग्रहण 26 मई 2021 को वैशाख मास की पूर्णिमा को है। दूसरा चंद्रग्रहण 19 नवंबर को लगेगा। इसी साल 2 सूर्यग्रहण भी होंगे। पहला सूर्यग्रहण 10 जून को होगा और दूसरा 4 दिसंबर को लगेगा। 26 मई 2021 को होने वाले चंद्रग्रहण को खग्रास चंद्रग्रहण अर्थात पूर्ण चंद्रग्रहण माना जा रहा है। आओ जानते हैं इस चंद्रग्रहण की 5 बातें-

Recommended