• 4 years ago
ये एक साल…..बड़ा बुरा होता है। याद है? यह बॉबी फिल्म के एक गीत की लाइन है… बचपन और जवानी के बीच का यह साल बड़ा बुरा होता है. लेकिन हम जो बात कहने जा रहे हैं वह फिल्मी न होकर राजनीतिक है. भारतीय राजनीति में एक साल ऐसा है जो प्रधानमंत्रियों के लिए बड़ा बुरा होता है। यह साल है सातवां। जैसे ही कोई प्रधानमंत्री इस साल में प्रवेश करता है, वह लड़खड़ाने लगता है.. आप खुद याद कर लीजिए। जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी। ये सब कार्यकाल के सातवें साल में लड़खड़ा गए.

Category

🗞
News

Recommended