Micheal Vaughan suggests the solition to hold remaining ipl matches | Oneindia Sports

  • 3 years ago
The situation has worsened due to Corona in the country, most states in the country are under lockdown and due to Corona, the IPL has been stopped midway, after 29 league matches, In such a situation, BCCI now faces many difficult challenges, according to some reports, the BCCI has appealed to the ECB to make changes in the Test series against England, although the ECB has denied it, but former England captain Michael Vaughan has given suggestion for a solution of IPL Matches.

देश में कोरोना की वजह से हालात बेहद खराब हो गए है, देश में ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है और कोरोना की ही वजह से आईपीएल को बीच में ही रोक दिया गया, 29 लीग मैचों के बाद आईपीएल को स्थगित करने का फैसला लिया गया, ऐसे में बीसीसीआई के सामने अब कई मुश्किल चुनौतियां है, इस साल भारत में टी20 वर्ल्ड कप भी खेला कोरोना और साथ ही आईपीएल के बचे हुए मैचों का आयोजन भी करना है, कोरोना को लेकर भारत में जो हालत बने हुए लगता नहीं की आगे के मैच भारत में खेल जा सकेंगे, कुछ रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने ईसीबी से अपील की थी है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बदलाव किया जाए, हालांकि ईसीबी ने इससे इनकार किया है, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बीसीसीआई की समस्या के हल के लिए एक सुझाव दिया है।

#MichealVaughan #BCCI #IPL2021

Recommended