यूपी: प्रधानों के शपथ ग्रहण की तारीख आ गई सामने II इस तारीख को मिलेगा चार्ज !

  • 3 years ago
ग्राम प्रधान-पंचायत सदस्यों की शपथ की तिथि घोषित !
इसी सप्ताह ग्राम प्रधानों को मिल सकता है चार्ज !
जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की संभावित तिथि भी आई !
इस बार शपथ ग्रहण समारोह में होगा एक नया प्रयोग !
शपथ न होने के चलते रुके हैं तमाम विकास कार्य !
अब शपथ की तिथि सामने आने के बाद सियासी हलचल तेज

पंचायत चुनावों के नतीजे आने के बाद सवाल इस बात का था कि आखिर कब नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों, पंचायत सदस्यों और जिला अध्यक्षों को शपथ दिलवाई जाएगी…इस सवाल का जवाब अब सामने आ गया है…क्योंकि जिस तरह से सरकार शपथ ग्रहण से कोरोना फैसले का तर्क दे रही थी उससे लोग खफा दिख रहे थे…और लोगों का कहना था कि चुनावों से सबसे ज्यादा कोरोना फैला उन्हे तो सरकार ने नहीं रोका तो फिर शपथ क्यों ऐसे में अब प्रदेश की योगी सरकार ने शपथ ग्रहण के लिए नया फॉर्मूला इजाद किया है और सरकार ने नव निर्वाचित सदस्यों और ग्राम प्रधानों के शपथ ग्रहण की तारीख को भी तय कर लिया है…संभावना जताई जा रही है कि इसी सप्ताह सरकार सपथ दिलवा सकती है और इसके लिए सरकार डिजिटल इंडिया कैंपेन का सहारा लेगी…शपथ समारोह वर्चुअल तरीके से यानि ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा…अगर ऐसा हुआ तो स्वतंत्र भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा…कि ग्राम प्रधानों, पंचायत सदस्यों और जिला अध्यक्षों को डिजिटल तरीके से शपथ दिलवाई जाएगी…आपको बता दें कि प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना संपन्न होने के बाद 5 मई को आदर्श आचार संहिता खत्म हो गई थी…नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य तभी से शपथ और पहली बैठक का इंतजार कर रहे हैं…शासन के पंचायतीराज विभाग ने पिछले दिनों 12 से 14 मई के बीच शपथ और 15 मई को पहली बैठक का प्रस्ताव शासन को भेजा था…जिसे कोविड संक्रमण के मद्देनजर रोक दिया गया था…अब विभाग ने नये सिरे से शपथ और पहली बैठक का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेज दिया है…शपथ और पहली बैठक की तारीख पर फैसला मुख्यमंत्री करेंगे…पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी का कहना है कि प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेज दिया गया है…इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव का प्रस्ताव भी मुख्यमंत्री को भेजा गया है…इस पर भी जल्द फैसले की संभावना जताई जा रही है…ये चुनाव इस महीने के आखिरी सप्ताह या अगले महीने जून में कराए जाने की उम्मीद है…देखना ये हैं कि सरकार कब तक इसपर फैसला करके विकास कार्यों को रफ्तार देती है…ब्यूरो रिपोर्ट

Recommended