Tauktae Cyclone: आज गुजरात से टकराएगा ताउते तूफान, मचा सकता है भारी तबाही, देखें रिपोर्ट

  • 3 years ago
देश के दक्षिण पश्चिम राज्यों में चक्रवाती तूफान ताउते का खतरा मंडरा रहा है। अब ये तूफान गुजरात की ओर से बढ़ रहा है। मौसम विभाग की माने तो 17 और 18 मई को गुजरात में भारी बारिश की संभावना है। अबतक इस तूफान की वजह से प्रभावित इलाकों में आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि सैकड़ों पेड़ गिर चुके हैं और कई गांव तक प्रभावित हुए हैं
#CycloneTauktae #TauktaeCyclone #TauktaeCyclonehavoc