Dinesh Karthik trolled by Chris Lynn on his covid-19 vaccination post | Oneindia Sports

  • 3 years ago


After the IPL 2021 cancellation due to Corona virus, all the cricketers are in their homes and slowly all the players are getting vaccineted, recently the Team India captain Virat Kohli and Ishant Sharma also vaccinated The first dose has been taken, Shikhar Dhawan has also recently taken the first dose, now former KKR captain Dinesh karthik has also taken the first dose of Corona's vaccine, Dinesh Karthik has also shared the picture on social media, Karthik's photo Sharing wrote, 'Took the vaccine, KKR's former player Chris Lynn trolled Karthik.


IPL 2021 के कोरोना वायरस की वजह से रद्द होने के बाद तमाम क्रिकेटर अपने-अपने घरों में है और धीरे-धीरे सभी खिलाड़ी कोरोना की वैक्सिन भी लगवा रहे हैं, हाल में ही टीम इंडिया के कप्तान Virat Kohli और Ishant Sharma ने भी वैक्सिन की पहली डोज ले ली है, शिखर धवन ने भी हाल में पहली डोज ली अब केकेआर के पूर्व कप्तान Dinesh karthik ने भी कोरोना की वैक्सीन की पहली डोज ले ली है, दिनेश कार्तिक ने इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है, कार्तिक ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'वैक्सीन ले ली है, कार्तिक के वैक्सीन लेते हुए तस्वीर पर केकेआर के पूर्व खिलाड़ी Chris Lynn ने कमेंट करके कार्तिक को ट्रोल कर दिया, वहीं दिनेश कार्तिक की वैक्सीन लेते हुए तस्वीर पर लिन ने लिखा कि, 'कम से कम पैंट तो पहन लेते', दरअसल कार्तिक ने जॉगर्स पहन रखा था, इसपर ही क्रिस लिन ने उनकी टांग खिंचाई की।


#Dineshkarthik #ChrisLynn #Vaccine

Recommended