Rishabh Pant looking to stay active while at home ahead of WTC final| Oneindia Sports

  • 3 years ago


The second wave of the Corona epidemic has shaken the country completely, the entire country is in a state of lockdown because of Corona, Team India has to play the final of the World Test Championship. in England from June 18, after the World Test Championship. Keeping in mind the five-match Test series against England, many players have started training at home, the wicketkeeper batsman of the team also has a fanatic style of training at home and is becoming viral on social media.



कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने देश को पूरी तरह से हिला कर रख दिया है, कोरोना की वजह से पूरा देश लगभग लॉकडाउन की हालत में है, इंडियन प्रीमियर लीग के 14 वें सत्र को भी बायो बबल में सेंध के बाद स्थगित करने का फैसला किया गया, इसके बाद ही तमाम विदेशी और देश के खिलाड़ी अपने- अपने घर लौट चुके हैं, भारतीय टीम को हाल फिलहाल में कोई दौरा नहीं है टीम इंडिया को 18 जून से इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप का फाइनल खेलना है, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए कई खिलाड़ियों ने घर पर ही ट्रेनिंग शुरु कर दी है, टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज का भी घर में ट्रेनिंग करने का आनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है।


#RishabhPant #TeamIndia #WTC

Recommended