Haryana के गांव में Corona को दूर करने के लिए Tractor में हवन

  • 3 years ago
हरियाणा में कोरोना गांव गांव में पसरने लगा है। कई गांवों में संदिग्ध हालात में मौतें हो रही हैं। घर घर में बुखार और खांसी-जुकाम के मरीज हैं लेकिन लोग कोरोना जांच के लिए आगे नहीं आ रहे। रोहतक के खरावड़ गांव में पिछले तीन दिन में 12 लोगों की मौत हो चुकी है। खरावड़ के लोगों की मानें तो करीब 40 फीसदी घरों में खांसी, जुकाम, बुखार जैसी बीमारियों से पीड़ित मरीज हैं। गांव में हवन कुंड एक ट्रैक्टर में रखकर पूरे गांव में घुमाया गया और लोगों ने आहुति डालकर भगवान से सुख समृद्धि व शांति देने की दुआएं मांगी।