Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5/10/2021
इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के सेहत हॉस्पिटल में रविवार रात मरीज की मौत के बाद परिजन ने जमकर तोड़फोड़ की। अस्पताल के कर्मचारियों और परिजनों में जमकर विवाद हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। किसी तरह से मामले को शांत कराया। परिजनों का आरोप है कि शाम तक युवक मोबाइल पर बात कर रहा था। अचानक मौत कैसे हो गई। अस्पताल मौत का कारण भी नहीं बताया।
शनिवार को घर वालों ने हॉस्पिटल में भर्ती किया था। पहले लंग्स में प्रॉब्लम बताई थी। रविवार रात 11 बजे मौत हो गई। परिवार के लोगों ने अस्पताल का कांच फोड़ दिया और रिसेप्शन पर बैठे लोगों से मारपीट की। परिजनों ने कहा, महंगा इंजेक्शन भी लगाया। इसके बाद भी मौत हुई है।सीएसपी बीएस परिहार ने बताया कि परिजन कोरोना संक्रमण के कारण महू नाका निवासी अमित मोरले (35) को शनिवार शाम अस्पताल में भर्ती कराने पहुंचे। परिजनों ने आरोप लगाया कि रविवार शाम तक अमित परिजनों से फोन पर बात कर रहा था। रात लगभग 11 बजे डॉक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया। जब परिजनों ने डॉक्टर से मौत का कारण पूछा तो वे भी जवाब नहीं दे पाए। इससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में डॉक्टरों से झूमा झटकी की और फिर विवाद करते हुए अस्पताल का दरवाजा तोड़ दिया।

Category

🗞
News

Recommended