Sitar Artist Prof Prateek Chaudhuri passes away due to corona | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago


Many celebs have lost their lives due to Corona virus. According to reports, the famous sitar player Professor Prateek Chaudhary has passed away. He breathed his last at half past two on Thursday. He was on ventilator for a few days. Earlier on 1 May, famous sitarist Pandit Devabrata Chaudhary died in a hospital in Delhi due to complications related to Covid-19.



कोरोना का कहर बदसतूर जारी है, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4,14,188 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 3,915 लोगों की मौत हुई है, अब तक इससे मरने वालों की संख्या 2.5 लाख के करीब पुहंचने वाली है, क्या खास और क्या आम सबको कोरोना लील रहा है, महाराष्ट्र में भी कोरोना का व्यापक असर देखने को मिला देश भर में दूसरी लहर की शुरुआत एक तरीके से महाराष्ट्र से ही हुई, कोरोनावायरस के कारण कई जाने माने लोग ने अपनी जान गवा चुके है, आ रही खबरों के मुताबिक, मशहूर सितार वादक प्रोफेसर प्रतीक चौधरी का भी कोरोना की वजह से निधन हो गया है, उन्होंने गुरुवार 6 मई को ढाई बजे अंतिम सांस ली।

#PrateekChoudhary #DebuChoudhary #Covid19

Recommended