N Rangaswamy चौथी बार बने Puducherry के CM, जानिए इसके बारे में | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
All India NR Congress (AINRC) founder leader N Rangasamy was sworn in as the chief minister of the Union territory of Puducherry in a simple function at Raj Nivas on Friday afternoon.Lieutenant governor (additional charge) Tamilisai Soundararajan administered the oath of office and secrecy to him. Rangasamy took the oath in Tamil and in the name of God.Watch video,

एन रंगास्वामी केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी के सीएम बन गए हैं. ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस के मुखिया रंगास्वामी को आज उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने राजनिवास में एक सादे समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. एन रंगासामी ने चौथी बार पुडुचेरी के सीएम के तौर पर शपथ ली है. एन रंगास्वामी पुडुचेरी की राजनीति के जाने पहचाने चेहरे हैं. इससे पहले वो तीन तीन बार पुडुचेरी के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. देखिए वीडियो

#Rangaswamy #Puducherry