CT Scan कराने से नहीं होता Cancer, जानें पूरा सच | CT Scan Does not cause Cancer | Boldsky

  • 3 years ago
कोरोना वायरस ने शरीर में कितना संक्रमण फैला दिया है इस बात को लेकर लोगों में कई तरह की दुविधाएं हैं। कई मरीज कोविड19 की पुष्टि के लिए सीटी स्कैन और कई तरह की जांचे करवाने अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिसके बारे में हाल ही में एम्स डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने चेतावनी देते हुए बताया था कि सीटी स्कैन से कैंसर का खतरा होता है। डॉक्टर गुलेरिया का कहना था कि एक सीटी स्कैन 300-400 एक्स-रे के बराबर होता है और बिना जरूरत बार-बार सीटी स्कैन आगे चलकर नुकसान पहुंचा सकता है। अब डॉक्टर गुलेरिया के इस बयान को गलत बताते हुए इंडियन रेडियोलॉजिकल एंड इमेजिंग एसोसिएशन (IRIA) ने बुधवार को बयान जारी किया है। एसोसिएशन का कहना है कि सीटी स्कैन से इतना डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। एसोसिएशन ने डॉ गुलेरिया के बयान गलत जानकारी पर आधारित बताते हुए इसे पूरी तरह गलत बताया।

#Coronavirus #CTScan

Recommended